बनारस खेलो प्रतियोगिता में निकली प्रतिभाएं,किया असाधारण प्रदर्शन

पिंडरा। बनारस खेलो अभियान के तहत शनिवार को पिंडरा विकास खंड 14 न्याय पंचायतों में एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुई। जिसमे ग्रामीण क्षेत्र से आये युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । नेशनल इंटर कॉलेज पर आयोजित पिंडरा न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आर पी सिंह तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामू गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय तथा 800 मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर किया । जिसमे सत्यम मौर्य ने बाजी मारी। वही 100 मीटर में सुनील तथा बालिका वर्ग में प्रिंसी ने 400 व 200 मीटर में सफलता हासिल की। वही कबड्डी तथा खो खो बालक व बालिका वर्ग में पिंडराई ने बाजी मारी। इस दौरान दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद व कुश्ती में जोरदार प्रदर्शन किया। वही प्रतियोगिता के बीच खंड शिक्षा अधिकारी मंगरु राम पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन से किया। इस दौरान ग्राम प्रधान कमलेश कुमार, क्षेत्रीय कल्याण विभाग के विवेक सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कैलाश नाथ यादव, नोडल अखिलेश मिश्रा , सुनील सिंह , संतोष सेठ , चंद्रशेखर सरोज, संजय कनौजिया, फौजदार यादव अजय सिंह समेत बेसिक विभाग के शिक्षक उपस्थित रहे। वही पिंडरा के बाबतपुर न्यायपंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ मंगरु राम ने बीआईटी बाबतपुरमें की। इस 300 युवाओ ने प्रतिभाग किया। परसरा न्यायपंचायत की प्रतियोगिता प्रेम बहादुर इंटर कालेज खालिसपुर, सिंधोरा न्यायपंचायत की राम बाबा इंटर कालेज, गरखड़ा न्याय पंचायत की ग्राम विद्यापीठ इंटर कालेज, रसूलपुर न्याय पंचायत की टिकरी खुर्द आदर्श इंटर कालेज , फूलपुर न्याय पंचायत जूनियर हाईस्कूल के खेल मैदान में हुई। प्रतियोगिता में ज्यादातर 16 वर्ष से ऊपर के युवकों ने भाग लिया। पिंडरा ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 27 को पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कालेज के खेल मैदान में होगा।

Share this news