मरूई की छात्रा रोहिणी बनी प्रधानाध्यापिका।

एक दिन के लिए प्रधानाध्यापिका (नायिका) बनी छात्राएं पिंडरा। महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा एवं स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति फेस 3 के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में एक दिन के लिए मेधावी बालिकाओं को सांकेतिक अधिकारी (नायिका) के रूप में नियुक्त की गई । नियुक्त नायिका द्वारा प्रधानाध्यापक का दायित्व निभाते हुए उपस्थिति रजिस्टर, एमडीएम व साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा और आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए। कम्पोजिट विद्यालय पिंडराई में साक्षी, समोगरा में श्रेया पाल, मंगारी में प्रिया वर्मा, रमई पट्टी में सनफ, मरूई में रोहिणी , हिबरनपुर में मनीषा, यूपीएस चितईपुर में उजाला रानी , प्राथमिक विद्यालय जमापुर में आकांक्षा पटेल, असिला में सानिया , चुप्पेपुर में पूर्वा इसके अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय थानारामपुर, बाबतपुर, मंगारी, सिंधोरा, पिंडरा, फूलपुर, करखियाव में एक दिन के प्रधानाध्यापिका के रूप में मेधावी बालिकाओ को कार्यभार ग्रहण कराया गया।इस दौरान मेधावी छात्रों ने विद्यालय संचालन के व्यवस्था के बारे में जानकारी ली । प्रधानाध्यापिका बनी छात्राओं में एक नया जोश व उत्साह दिखा।

Share this news