पिंडरा विकास खण्ड के 104 ग्राम पंचायतों में युवाओ की दिखी प्रतिभा

पिंडरा। विकासखंड के 104 ग्राम पंचायतों में गुरुवार को खेलो बनारस अभियान के तहत ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की अगुवाई में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायतों में की गई । कई ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों की रुचि न लेने के कारण केवल औपचारिकता ही दिखी। जिसके चलते सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली प्रतियोगिता कहीं 10 बजे से तो कहीं 11 बजे शुरू हुई। खेलकूद प्रतियोगिताओं में युवाओं व बच्चों में उत्साह तो दिखा लेकिन जिम्मेदार लोग उदासीन दिखे। ग्राम सभा बरवा,सुरही, उदपुर, हीरामनपुर, परसरा, गोरिया रतनपुर समेत अनेक ग्राम पंचायतों में देर से प्रतियोगिता शुरू हुई। अपराहन तक चले खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ ,ऊंची कूद लंबी कूद व कुश्ती की प्रतियोगिता हुई। बाबतपुर स्थित बी आई टी के खेल मैदान पर एसएस पब्लिक स्कूल, बीआईटी स्कूल, सेंट जान पब्लिक स्कूल, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबतपुर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मंगरु राम ने फीता काटकर किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं और युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और जोरदार प्रदर्शन किया। क्षेत्र के पिंडरा, फूलपुर, सिंधोरा, मंगारी, भानपुर, रसूलपुर व बाबतपुर न्याय पंचायत के गांव में खेलकूद हुई। उस जगह युवाओं की टीम सक्रिय दिखी। लेकिन जगह जगह मैदान न होने के कारण कहीं खेल मैदान में हुई तो कहीं मंदिर प्रांगण तो कही खेत मे हुई। प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए निर्णायक के रूप में परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को तैनात किया गया ।

Share this news