पिंडरा। आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाने से हुए चोरी के शक में हिरासत में लिए गए सफाईकर्मी अरुण बाल्मीकि की पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर गुरुवार को कांग्रेसियों ने तहसील पिंडरा स्थित मौनी बाबा आश्रम पर धरना प्रदर्शन कर सरकार व पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की।। सुबह 11 बजे तहसील परिसर के बाहर पूर्व विधायक अजय राय के निर्देश पर पहुंचे कांग्रेसियों ने मौनी बाबा आश्रम के सामने धरने पर बैठे और सफाई कर्मचारी की हिरासत में हुई मौत पर आक्रोश जताया और कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस प्रशासन बेलगाम हो चुकी है । अब तक प्रदेश में आधा दर्जन से अधिक मौतें पुलिस कर्मियों द्वारा की जा चुकी। घंटे भर चले धरना प्रदर्शन के दौरान जिला सचिव रामसनेही पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष विघ्नेश्वरानंद उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजीव राम, न्याय पंचायत अध्यक्ष अंजनी पांडेय, गुड्डू सिंह, दीना सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, विनय मिश्रा, अमित सिंह, सावन राजभर, विकास सिंह, रिशु सिंह, राजदेव राजभर, सौरभ सिंह, जितेंद्र कृष्ण, भूषण मिश्रा समेत अनेक कांग्रेसी रहे।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत