शाइन सिटी फर्जीवाड़ा : करोड़ों के घोटाले का आरोपी राजीव सिंह जयपुर से गिरफ्तार, वाराणसी कोर्ट से जारी है NBW

वाराणसी। प्लॉट और लुभावने स्कीम का लालच देकर करोड़ों का घोटाला करने वाली शाइन सिटी कंपनी के एक और आरोपी राजीव सिंह को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी जयपुर के एक होटल में छिपा था। बीती रात वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे दबोचा।पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि शाइन सिटी फर्जीवाड़ा मामले में पिछले 15 दिनों में ये चौथी गिरफ्तारी है। पुलिस का अब तक तीसरे राज्य में ऑपरेशन सफल रहा। इसके पहले बिहार और बंगाल से भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शाइन सिटी कंपनी के फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें छापा मार रही हैं। सूचना मिली कि शाइन सिटी में करोड़ों के घोटाले का आरोपी राजीव सिंह जयपुर में छिपकर बैठा है। सुसुवाही चितईपुर निवासी राजीव सिंह शातिर अपराधी है। वह आधा दर्जन मामलों में कई महीनों से वांछित था। वाराणसी कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया इस पर क्राइम ब्रांच की एक टीम गठित करते हुए जयपुर भेजा गया। बीती रात राजीव सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसे वाराणसी लाया जा रहा हैं, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने गिरफ्तारी टीम के उत्साहवर्धन के लिए 50 हजार रुपये के इनाम देने की घोषणा की

Share this news