नाटी इमली का भरत मिलाप : भगवान राम का हुआ भाइयों से मिलन

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में सात वार और तेरह त्यौहार की मान्यता प्रचलित है। कहा जाता है की यहाँ पर साल के दिनों से ज्यादा पर्व मनाये जाते हैं। नवरात्र और दशहरा के बाद रावण दहन के ठीक दूसरे दिन यहाँ पर विश्व प्रसिद्द भरत मिलाप का उत्सव भी काफी धूम धाम से मनाया जाता है। शनिवार को कोविड प्रोटोकॉल के बाद दो वर्षों बाद भरत मिलाप की लीला सम्पन्न हुई है। पहली बार था कि इस लीला मे महाराज बनारस नहीं पहुँचे। कोविड प्रोटोकाल के मद्देनज़र उन्हें कार से आना था।

Share this news