बनारस में अब हर बुधवार और शुक्रवार चलेगा यह अभियान, निदेशक से लेकर एसडीओ तक रहेंगे शामिल

वाराणसी। लगातार कड़ाई के बावजूद राजस्व वृद्धि न होने और लाइनलॉस बढ़ने से चिंतित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. (पूर्वांचल-डिस्कॉम) के प्रबंध निदेशक विद्याभूषण ने अब हर बुधवार और शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश मातहतों को दिया है। उन्होंने हाई लाइनलॉस वाले डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों को चिह्नित कर यह अभियान चलाने को कहा है।एमडी विद्याभूषण ने मातहत अधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि., लखनऊ के तहत आने वाले सभी निगमों में पूर्वांचल में लाइन हानियां अधिक है। इसका मुख्य कारण विद्युत की चोरीध्कटिया कनेक्शनध्उपभोक्ता द्वारा उपभोग की गई बिजली का सही बिल नहीं बनना आदि है। उन्होंने बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ भी सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया है, ताकि राजस्व वसूली में वृद्धि हो सके।उन्होंने एसडीओ से लगायत इससे ऊपर के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के उपकेंद्र के तहत आने वाले हाई लाइनलॉस डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर को चिह्नित कर विशेष अभियान चलाये और सभी तकनीकीध्वाणिज्यक मापदंड पर कार्यवाही करें। डिस्कॉम मुख्यालय ने हाई लाइनलॉस उपकेंद्र की सूची वितरण क्षेत्र के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता भेज दिया है। अभियान में निदेशक से लेकर एसडीओ में शामिल होंगे, जो संबंधित लाइन हानियां एवं समस्त तकनीकी बिंदुओं का जमीनी हकीकत जानकर कार्यवाही करेंगे। उन्होंने संबंधित क्षेत्र में विशेष कैंप लगाकर नए कनेक्शन देने, बिल रिवीजन करने, बिलों का विभिन्न माध्यमों से भुगतान करने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया

Share this news