अमृत महोत्सव के तहत गांवो में होगी विधिक जागरूकता संगोष्ठी

पिंडरा। पिंडरा तहसील के सभागार शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पखवाड़े भर चलने वाले विधिक साक्षरता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व लखनऊ विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर पिंडरा तहसील के विभिन्न गांवो में 2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाले विधिक जागरूकता अभियान के बाबत एसडीएम गिरीश कुमार द्विवेदी ने सभी राजस्व निरीक्षकों को बताया कि सार्वजनिक स्थलों, पंचायत भवन, स्कूलों में मनाए जाने वाले जागरूकता अभियान का नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह होंगे। इस दौरान विधिक जागरूकता के तहत मुकदमा कैसे लड़े और किस न्यायालय में मुकदमा कौन सा चलेगा? न्याय के लिए क्या करना चाहिए? समेत अनेक मुद्दे पर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर न्यायिक एसडीएम मनोज पाठक, तहसीलदार रामनाथ, न्यायक तहसीलदार सतीश यादव, नायब तहसीलदार साक्षी राय, कुलवंत सिंह समेत अनेक राजस्व निरीक्षक शामिल रहे।

Share this news