थाना लाइन बाजार पुलिस के साथ हुई बदमाश की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, बदमाश द्वारा चलाई गयी गोली

श्री अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व एवं अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के दिशा निर्देशन में प्र0नि0 श्री अखिलेश कुमार मिश्र मय हमराह को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि मु0अ0सं0-238/21 धारा-392 भादवि थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्त सुबह भोर में जौनपुर से सिकरारा जाने के फिराक में है। इस सूचना पर प्र0नि0 मय हमराह चकमहान गांव के सामने हाइवे पर घात लगाकर छिपकर बैंठे थे कि जौनपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल दिखायी दी कि जिसे टार्च से इशारा करके रोकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयास किया गया जिससे गाड़ी फिसलकर गिर गयी। पुलिस बल के आगे बढने पर उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस बल पर जान मारने की नियत से एक राउण्ड फायर किया जिससे एक आरक्षी घायल हो गया। आत्मरक्षार्थ प्र0नि0 द्वारा एक राउण्ड फायर किया गया कि उक्त बदमाश द्वारा पुनः एक राउण्ड फायर किया गया जो चौकी इंचार्ज टी0डी0 कालेज उ0नि0 युगुल किशोर राय के बीपी जैकेट पर लगी। आत्मरक्षार्थ चौकी प्रभारी द्वारा किए गए फायर में अभियुक्त घायल हो गया। घायल व्यक्ति से उनका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम आदर्श श्रीवास्तव उर्फ शानू पुत्र स्व0 अनिल श्रीवास्तव निवासी बाकी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर बताया। अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस व लूट की एक पीली धातु की चैन बरामद हुआ। अभियुक्त को उपचार हेतु जिलाचिकित्सालय जौनपुर भेजा गया था बेहतर उपचार हेतु बनारस रेफर किया गया है। अभियुक्त आदर्श उपरोक्त पूछने पर बताया कि पूर्व में रीवा मध्य प्रदेश में धारा 307 में जेल जा चुका हूं। अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगेगा।*गिरफ्तार अभियुक्त-*1-आदर्श श्रीवास्तव पुत्र स्व0 अनिल श्रीवास्तव निवासी बाकी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर। *आपराधिक इतिहास-*1-मु0अ0सं0-238/21 धारा-392 भादवि थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर। 2-मु0अ0सं0-239/21 धारा-307/411 भादवि थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।3-मु0अ0सं0-240/21 धारा-3/25 आर्म एक्ट थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।4-रीवा मध्य प्रदेश में 307 का मुकदमा पंजीकृत है व अन्य जनपदो से पता किया जा रहा है। *बरामदगी का विवरण-*1- एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस। 4-एक चैन पीली धातु सम्बन्धित मु0अ0सं0-238/21 धारा-392 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर। 5- एक लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल UP 62AB 6245 अपाची नीले रंग की। *गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम-*1-श्री अखिलेश कुमार मिश्र, प्र0नि0 थाना बाजार बाजार जनपद जौनपुर।2-उ0नि0 अलिक कुमार,चौकी प्रभारी जेल थाना बाजार बाजार जनपद जौनपुर।3-उ0नि0 युगुल किशोर राय, चौकी प्रभारी टी0टी0 कालेज थाना बाजार बाजार जनपद जौनपुर।4-का0 विनोद कुमार सिंह, थाना बाजार बाजार जनपद जौनपुर।5-का0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, थाना बाजार बाजार जनपद जौनपुर।6-का0 सत्येन्द्र कुमार, थाना बाजार बाजार जनपद जौनपुर।7-का0 दीपक कुमार, थाना बाजार बाजार जनपद जौनपुर।

Share this news