पिंडरा। आजादी के समय इंकलाब जिंदाबाद का नारा बुलंद कर हंसते हुए फांसी पर झूल जाने वाले शहीद भगत सिंह की जयंती मंगलवार को जनसहभागिता सेवा समिति के फूलपुर स्थित कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया।बताते चलें कि जनसहभागिता सेवा समिति निरंतर सामाजिक कार्यो में आगे रहती है।आज शहीद भगतसिंह के जयंती के अवसर पर समिति के सुल्तान अहमद, विजय विश्वकर्मा, अंकुर जायसवाल, मनीष पटेल,विक्की अग्रहरि समेत अनेक लोगों ने मुसहर समुदाय के लोगों के बीच लंच पैकेट व बच्चों के लिए कापी, किताब व पेंसिल का वितरण कर शहीद भगत सिंह जयंती धूमधाम से मनाई और आजादी में उनके द्वारा दिए गए योगदान के कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। और उनके संकल्पो पर चलने को सभी को प्रेरित किया गया।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत