जुर्माना की राशि जमा न करने पर हुई कुर्की की कार्यवाही

पिंडरा। एसडीएम के निर्देश पर मंगलवार को तहसीलदार के नेतृत्व में निकली अमीनो की टीम ने बकायेदारों के खिलाफ सघन वसूली अभियान चलाया। इस दौरान डेढ़ लाख की वसूली और चार लाख चालीस हजार रुपये के बदले जमीन के कुर्क की कार्यवाही की गई।वसूली की कार्यवाही से बकायेदारों में हड़कम्प मच गया एसडीएम पिंडरा गिरीश कुमार द्विवेदी ने सोमवार को सायंकाल में लक्ष्य से कम वसूली होने पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अमीनो को फटकार लगाई थी और वसूली न होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी थी। उसी क्रम सुबह सात बजे से 11 बजे तक चले अभियान में एक दर्जन बकायेदारों के यहाँ टीम ने दबिश दी।लेकिन 8 बकायेदार ही हाथ लगे। जिसमे आधा दर्जन लोगों द्वारा मौके पर ही डेढ़ लाख रुपए बकाए की धनराशि देने पर छोड़ दिया गया। वही दो लोगों को टीम ने गिरफ्तार कर तहसील लाई। जिसमे एक 80 वर्षीय वृद्ध रामसुंदर द्वारा एक सप्ताह में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा करने व 122 बी की कार्यवाही के तहत लगे जुर्माना तीन लाख 52 हजार रुपये एक सप्ताह में देने व 500 रुपये जमा कर पर बीमारी की हालत को देखते शाम को छोड़ दिया गया। वही फूलपुर के ही मट्टर द्वारा 122बी के कार्यवाही के तहत लगे जुर्माना की राशि 4लाख 40 हजार रुपये कार्यवाही के तहत उसकी दूसरी जमीन के कुर्क करने की कार्यवाही की गई।इस दौरान तहसीलदार रामनाथ, नायब तहसीलदार साक्षी राय, कुलवन्त सिंह के अलावा अमीन शामिल रहे। वही एसडीएम ने माह के अंत तक 10 लाख रुपए के वसूली का लक्ष्य रखा है।

Share this news