भदोही एसटीएफ वाराणसी इकाई के निरीक्षक अमित श्रीवास्तव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। अमित श्रीवास्तव गोपीगंज थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 379/2020 धारा 376D/342/506 की विवेचना कर रहे हैउसी के तहत धारा 82 CRPC निर्गत किया गया था जिसका तामिला पूर्व विवेचक प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज द्वारा कराया जा चुका है और मुनादी भी कराई जा चुकी है, 82 की सूचना समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई थी, उसके बाद भी विष्णु मिश्रा द्वारा सरेंडर ना किये जाने पर आज थाना गोपीगंज में विवेचक अमित श्रीवास्तव ने धारा 174A के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार