पिंडरा। ग्रामीण क्षेत्रों में अब वैक्सिनेशन के लिए केंद्रों पर भीड़ कम दिख रही है। पिंडरा पीएचसी पर लोग आते जाते रहे। लंबी लाइन नही दिखी। पिंडरा ब्लॉक में पूरे व पीएचसी सीएचसी को मेगा टिकाकरण अभियान के तहत 9 हजार का लक्ष्य था। लेकिन मात्र 5 हजार के लगभग ही लग पाया। पिंडरा व गंगापुर में भीड़ कम दिखी। चिकित्सक डॉ संतोष सिंह ने बताया कि गांवो में कैम्प लगने व जागरूक लोगों द्वारा टीकाकरण करा लेने के कारण अब पीएचसी पर भीड़ नही आ रही है।। वही अभ्युदय सेवा समिति फूलपुर के तत्वाधान में रतनपुर में लगे कैम्प में पीएचसी पिंडरा के चिकित्सकों ने 200 लोगों को वैक्सिन लगाया। वही सिंधोरा ग्राम सभा मे अब तक मात्र दो बार कैम्प लगने से हजारों की आबादी अभी भी वंचित है। ग्रामीण धनंजय मोदनवाल ने बताया कि कई बार वैक्सीनेशन कैम्प की मांग की गई।लेकिन लगा नही। जबकि सिंधोरा की आबादी 20 हजार के लगभग है।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार