ओमकारलेश्वर निवासी सलमान की मौत का कारण बने दो टप्पेबाज़ चढ़े पुलिस के हत्थे, तीसरा फरार पुलिस कर रही है खोज

शाहीन बनारसी संग ए जावेदवाराणसी। वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र स्थित रेशम कटरा में एक सोने चादी की दूकान पर काम करने वाले ओमकारलेश्वर निवासी सलमान की उसके दुकानदार कलीम और उसके साथियों ने पीट पीट कर हत्या कर दिया था। सलमान पर कलीम को शक था कि उसने उसकी दूकान से 300 ग्राम सोना चुराया है। जबकि सलमान लगातार चिल्लाता रहा कि उसके साथ टप्पेबाज़ी हुई है। मगर जालिमो ने एक न सुनी। उसकी इस कदर पिटाई किया गया कि सलमान की मौत हो गई। सलमान के मरने के बाद मामला पुलिस के पास पहुचता है। पुलिस मामले में छानबीन शुरू करती है तो कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कन्हैया अलंकार मन्दिर के पास सलमान दो टप्पेबाजों के साथ दिखाई देता है और पुलिस को इस बात का साक्ष्य मिल जाता है कि सलमान के साथ टप्पेबजी हुई है।टप्पेबाज़ी की पुष्टि होने के बाद डीसीपी (काशी) के निर्देश पर कोतवाली थाने में टप्पेबाजी का मामला दर्ज होता है। वही चौक पुलिस एक बड़े प्रयास के बाद सलमान के हत्यारोपी कलीम और उसके तीन अन्य साथियों को तलाश लेती है और घटना का खुलासा करती है। दुसरे तरफ डीसीपी काशी अमित कुमार के निर्देशन में कोतवाली में दर्ज टप्पेबाजी की घटना के अनावरण हेतु चौक और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम का गठन होता है और टप्पेबाजों की सुरागगशी चालु होती है। सुरग्गाशी के दरमियान पुलिस उस लाज तक पहुच जाती है जिस लाज में टप्पेबाज़ आकर रुके थे।

Share this news