वाराणसी। UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो गया है। इसमें वाराणसी स्थित BLW के कर्मचारी रामदेव यादव के बेटे सौरभ यादव ने 346वां रैंक प्राप्त किया है। बता दें कि UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित हवा है जिसमें नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। जिसमे सौरभ यादव ने आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन से बीटेक किया है। मूल रूप से आजमगढ़ निवासी सौरभ के पिता रामदेव यादव एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद बनारस रेल इंजन कारखाना से जुड़े। पिता रामदेव और मां बिंदु यादव के दो बेटों में सौरभ सबसे छोटे हैं। बड़े भाई शुभम यादव आईआईटी कानपुर से पासआउट हैं।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
हर जिले में महिला थाना के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष होगी तैनात ,CM योगी