कांग्रेसी नेता मदन मित्तल और उनकी पत्नी अंजू मित्तल की निर्मम हत्या पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़। लैलूंगा नगर के प्रसिद्ध राइस मिल संचालक व एलडरमैन कांग्रेसी नेता मदन मित्तल और उनकी पत्नी अंजू मित्तल की निर्मम हत्या कर चोरी की घटना को अंजाम देने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इससे लैलूंगा वासियों में दहशत है। वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी अभिषेक मीणा फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। यहां पुलिस सघन जांच पड़ताल कर रही है।जानकारी के अनुसार पत्थलगांव मेनरोड पर रहने वाले हनुमान राइस मिल के संचालक और नगर पंचायत के एल्डरमैन के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठत नेता मदन मित्तल और उनकी पत्नी अंजू मित्तल की बुधवार की रात 12 से एक बजे के बीच हत्या कर दी गई है। स्वजनों से जानकारी मिली है कि मदन मित्तल व अंजू मित्तल सपरिवार निवास करते थे। मृतक दंपती अपने मकान के प्रथम तल में नीचे वाले कमरे में सो रहे थे। उनके बेटे–बहू ऊपरी मंजिल पर सोए हुए थे। तड़के जब उनको पुत्र ऊपर से नीचे आए तब अपने माता–पिता को पलंग में पड़ा हुआ देखकर हतप्रभ रह गए।अन्य स्वजनों को उन्होंने इसकी जानकारी दी। वहीं माता-पिता को होश में आता ना देख बेटे बहू ने अपनी तरफ से काफी प्रयास किया फिर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पुलिस जब पहुंची प्रथम दृष्टया दोनों दंपती के गले में काला निशान देखकर गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को मृतक के पुत्र के बताए अनुसार, मृतक दंपती के कमरे से कीमती सोने-चांदी के साथ नगदी पर हाथ साफ कर हत्यारों ने चोरी की घटना को भी अंजाम दिया है। फिलहाल कितने रुपये की चोरी व जेवर लेकर गए इसकी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

Share this news