भिलाई नगर. ऑल इंडिया फुटबाॅल फेडरेशन में एशिया कप के क्वालिफाई के लिए इंडिया अंडर 23 फुटबॉल नेशनल टीम की घोषणा की है। इस टीम में छत्तीसगढ़ भिलाई सेक्टर 1,सडक 22, क्वाटर 6,बी निवासी प्रवीण कुमार सिंह( बुच्ची )के पुत्र प्रतीक कुमार सिंह (ओम) को शामिल किया गया है। एशिया कप क्वालिफाई रांउड के लिए 25 अक्टूबर से यूएई, आबूधाबी में मैच खेला जाएगा। इसके लिए इंडिया कैंप 17 अक्टूबर से बैंगलोर में आयोजित है। छत्तीसगढ़ व अविभाजित मध्यप्रदेश में यह पहला अवसर है, जब भिलाई के प्रतिभावान फुटबाॅल खिलाड़ी प्रतीक का चयन हुआ है। प्रतीक डीएवी हुडको भिलाई व शंकरा सेक्टर 10 का विद्यार्थी रहा है। प्रतीक बचपन से फुटबॉल के प्रति समर्पित रहा है। इसके पूर्वउसे छत्तीसगढ़ अंडर 19, एटीके मोहन बागान कलकत्ता, चेन्नई सिटी एफसी में खेल चुके है।फिलहाल प्रतीक नरोका एफसी मणिपुर में अभ्यासरत है। प्रतीक फुटबाॅल में गोलकीपर की पोजिशन में खेलते है। पार्षद रश्मि सिंह के पुत्र प्रतीक के चयन पर छत्तीसगढ़ फुटबाॅल संघ के सचिव डॉ जीडी गांधी व दुर्ग फुटबॉल संघ के सचिव मोहन लाल ने प्रसनन्ता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। गौरतलब है कि प्रतीक के पिता प्रवीण सिंह फुटबाॅल के संतोष ट्राफी कोच व सेल के सलेक्टर रह चुके
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
हर जिले में महिला थाना के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष होगी तैनात ,CM योगी
Up के वाराणसी में आज एक बेरोजगार युवक फाइल लेकर PM मोदी की गाड़ी के पीछे लगा भागने