त्रिपदा पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में बढ़ाया विद्यालय का मान

पिंडरा ( वाराणसी ) – रमईपुर स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा किंजल विश्वकर्मा ( शाखा – रमईपुर, पिंडरा) एवं एकता सिंह (शाखा – गंगकला, बड़ागांव) ने विगत रविवार के संपन्न हुए उत्तर प्रदेश मिनी ओलंपिक योगासन खेल प्रतियोगिता में आयु वर्ग – 14 व 19 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। ज्ञात हो की वाराणसी मण्डल की 20 सदस्यों की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए शामिल हुई जिसमें त्रिपदा पब्लिक स्कूल गांँगकला और पिंडरा की 2 छात्राएं इस 20 सदस्यों की टीम का हिस्सा थी। उत्तर प्रदेश के 18 मण्डल से कुल लगभग 360 खिलाडियों ने भाग लिया था | प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल पटेल ने खिलाडियों को आशीर्वाद दिया एवं आगामी राष्ट्रीय स्तरीय प्रितियोगिता में सफलता के लिए उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंधक सुरिंदर पाल ने खिलाडियों का सम्मान करते हुए मैडल पहनाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र पटेल ने एक मार्गदर्शक, कोच, ट्रेनर, रेफरी के रूप मे बच्चों का पूरा सहयोग किया। खिलाड़ियों की सफलता का श्रेय उनके सभी अध्यापकों एस.एन. तिवारी, संजय श्रीवास्तव, कैलाश वर्मा, के के पाठक, अंकित पाण्डेय , कन्हैया लाल, आनंद वर्मा, चंद्रशेखर, सत्यम पाण्डेय, सुमन पाल, गुंजा सिंह, पूनम चौबे, रेनु आर्य, मंजुला दुबे, अनीता, पूजा, उजाला के साथ साथ ऐकडेमिक हेड मैम विनीता सिंह ,सुनील सिंह एवं खिलाड़ियों के माता पिता को जाता है|

Share this news