40 से ऊपर ही लोग पाए गए डेंगू के मरीज : C.M.O

जौनपुर। कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में डेंगू बुखार के संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जी एस बी लक्ष्मी ने पत्रकारों को बताया कि जनपद में एलिसा जांच की जा रही है। जनपद में 8629 बुखार के मरीज हैं जिनमें 3239 की डेंगू की जांच की गई है, 56 की एन.एस-1 की जांच की गयी हैं। 40 से ऊपर ही लोग पाए गए मरीज डेंगू के पाए गए हैं। जिला अस्पताल में एलिजा जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी किसी भी व्यक्ति की मौत डेंगू से नहीं हुई है। इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ राजीव यादव, जिला मलेरिया अधिकारी वी.पी. सिंह उपस्थित

Share this news