कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार राजू राम जी के नेतृत्व में धरना दिया गया

अजगरा विधानसभा में लखनऊ राष्ट्रीय राज मार्ग से निहालापुर गाँव होते हुए मंगारी जाने वाली सड़क बुरी तरह से खराब हो चुकी है। शासन ने 50-50 किलो का पत्थर सड़क पर डाल दिया है । आए दिन गांव के स्थानीय निवासी व स्कूली बच्चे गिर जाने से घायल हो जा रहें है । स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है । भाजपा सरकार केवल झूठा वादा करती है । स्थानीय विधायक भाजपा के ही हैं, पर उन्हें अपनी विधानसभा के लोगों की तनिक भी फिक्र नहीं । प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद भी बनारस के लोग इस तरह की सड़कों पर चलने के लिए अभिष्पत हैं । एक तरफ मोदी जी जहां केवल अपने मन की बात करते हैं लेकिन वहीं वे न तो जनता के मन की बात नही करते हैं और न तो जनता के की कुशलक्षेम जानना चाहते हैं । योगी सरकार ने प्रतिकार यात्रा में शामिल 82 लोगों पर हुये मुकदमे वापस ले लेती है पर साथ में कद्दावर कांग्रेस नेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष श्री अजय रायजी के ऊपर से मुकदमा वापस नहीं लिया जाना यो सावित होता है कि मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं को नफरत की भावना से काम करती है । भाजपा की सरकारें केवल झूठा वादा करती है। डबल इंजन की सरकार कहती है कि गांव की सड़क चमचमा रही है लेकिन हकीकतमें पूरे उत्तर प्रदेश में गांव की सड़क बेहद खराब है।

                आज आयोजित धरना-प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार (राजू राम), हरहुआ ब्लॉक अध्यक्ष चक्रवर्ती पटेल, अनुसूचित जिला अध्यक्ष बृजेश जैसल ,रविंद्र कुमार ,राकेश कनौजिया, संत कुमार , राजेश कुमार मौर्य, रिशु सिंह, प्रदीप बेन बंसी, डॉक्टर गोपाल शर्मा, राजकुमार, संतोष सिंह, पालतू, रामपुर बीडीसी, अमीत, जीतनरायन,पिन्टू लाल, राजेन्द्र कटियार, अमरेश कुमार पाण्डेय, संतोष विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।।
Share this news