वाराणसी लंका ट्रामा सेंटर के पास समाजवादी पार्टी के नेता अमन यादव के नेतृत्व में गड्ढे में बैठकर हेलमेट लगाकर किया गया विरोध

बनारस के सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे
राज्य सरकार के आदेश पर हेलमेट ना लगाने के वजह से चालान राशि 10 गुना बढ़ा दिया गया जिससे बनारस में लाखों रुपए के लगभग प्रतिदिन चालान काटे जा रहे हैं चालान काटे गए पैसों का उपयोग सरकार सिर्फ चुनावी रैलियों में चुनाव में खर्च कर रही है बनारस जनपद के रोड तमाम बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिससे लोगों की दुर्घटनाएं घटती हैं जिसके कारण कई लोगों की जान भी चली जाती है जनता जानना चाहती है सरकार से यह जो रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं इनका चालान कौन भरेगा इन का जुर्माना कौन भरेगा नियम कानून सिर्फ जनता पर लागू नहीं होना चाहिए सरकार का भी कर्तव्य बनता है रोड पर बड़े-बड़े जो गड्ढे हैं उन्हें बनवाने का उसके बाद चलाना काटा जाए
बनारस जनपद के रोड पर जो बड़े-बड़े गड्ढे हैं हेलमेट लगाकर गड्ढे में बैठ ट्रामा सेंटर से लंका जाने वाले मुख्य मार्ग नगमा चौराहा पर किया गया जिसमें कुंवर विक्रम सिंह चौहान रविदास अनिल यादव मयंक उपस्थित रहे।

Share this news