वाराणसी: सिगरा के फातमान की विजेता सिंह गौतम का चयन स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज यूनिवर्सिटी लंदन में एलएलएम के लिए हुआ है। यह उपलब्धि फिलिक्स स्कॉलरशिप योजना के तहत मिली है। इसमें देश भर से चार छात्रों को चुना गया है। विजया नगर निगम के पूर्व उपसभापति व भाजपा निकाय प्रकोष्ठ के सह संयोजक महेंद्र सिंह गौतम व विद्यापीठ के समाज कार्य संकाय में कार्यरत अनीता सिंह की पुत्री है। उन्होंने राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ लॉ पटियाला से बीए.एल एल बी 95 सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण किया है।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार