काशी में लगेगा भगवान पुरुषोत्तम का मेला, 33 मालपुआ का लगेगा भोग

काशी में लगेगा भगवान पुरुषोत्तम का मेला, 33 मालपुआ का लगेगा भोग
वाराणसी। 18 जुलाई से श्रावण महीने में अधिमास शुरू होने वाला है। ऐसे में धर्म की नगरी काशी में चौक क्षेत्र में स्थित भगवान पुरुषोत्तम के मंदिर में मेले का आयोजन किया जाएगा। 18 जुलाई से 16 अगस्त तक चलने वाले इस मेले को लेकर तैयारियां की जा रही है। अधिमास के शुरुआत से भगवान पुरुषोत्तम का भव्य श्रृंगार के साथ विधि – विधान से पूजन किया जाएगा, वही भगवान पुरुषोत्तम को 33 मालपुआ का भोग लगाया जाएगा। एक महीने तक भगवान पुरुषोत्तम के अराधना के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचेंगे।भगवान पुरुषोत्तम मंदिर के महंत ने बताया कि अधिमास 3 वर्ष में एक महीने के लिए लगता है। इस महीने में भगवान पुरुषोत्तम यानी कि भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। इस बार सावन के महीने में 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिमास तक रहेगा। इस मास में भगवान पुरुषोत्तम की अराधना, दर्शन पूजन दान, आदि का पुराणों में वर्णन है। महाभारत के द्रोणपर्व अध्याय 203 में श्लोक संख्या 82 से 99 तक इसका वर्णन मिलता है । श्री पुरुषोत्तम भगवान का मूर्ति श्री त्र्यंम्यकेशवर महादेव (त्रिलोकनाथ महादेव) के मन्दिर में काशी खण्ड के अनुसार चिरकाल से पूजित एवं सुविख्यात है।

Share this news