वुमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम Wsc ओसम क्लब द्वारा एक रंगा रंग कार्यक्रम

सावन थीम पर आधारित रंगीलो सावन का कार्यक्रम कैंट स्थित होटल प्रताप पैलेस में कराया गया इसके अंतर्गत कुकिंग प्रतियोगिता एवम किड्स फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें विनर को आकर्षक पुरस्कार मिक्सी , इंडक्शन चूल्हा आयरन,ट्यूपरवियर प्रोडक्ट ,इंडक्शन, टेट्रापैक सर्टिफिकेट आदि उपहार दिए गए साथ ही इस प्रतियोगिता मैं जज की भूमिका मैं मिसेज वंदना सिंह मिसेज इंडिया इंटरनेशनल कोहिनूर , नायला आफरीन इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट, डॉ मंजू महहोत्रा होम साइंस डिपार्टमेंट ( हेड )आर्यमहिला पीजी कॉलेज एवम चैतलाल (सैफ) होटल प्रताप पैलेस के रहे साथ ही गेस्ट ऑफ ऑनर हेमंत तिवारी एरिया मैनेजर ऑफ उषा कंपनी ,अजय सिंह बॉबी ऑनर ऑफ प्रताप पैलेस ,रहे और संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सोनी जायसवाल जी ने सभी सम्मानित अतिथियों एवम जज एवम संस्था सदस्यो के साथ मिलकर कर दीप प्रज्ज्वलित का कार्यक्रम कर सुभारंभ किया कार्यक्रम मैं सभी महिलाओ और दर्शकों के बीच निःशुल्क प्रतियोगिता भी कराया गया जिसमें हमारे स्पॉन्सर ट्यूपरवेयर रजनी जैन और व्हाइट एंटरटेनमेंट हॉर्सेज द्वारा गिफ्ट दिया गया
कार्यक्रम मैं सभी महिलाओ के बीच सावन संगीत ,नृत्य प्रस्तुति, रैम्प वॉक ,एवम अंताक्षरी प्रतियोगिता करा कर सावन क्वीन चुना गया और सावन क्वीन को ताज पहना कर उपहार दिया गया

प्रतियोगिता के विजेता
कुकिंग मैं
एकता गुप्ता ,निधि ,अनिता कपूर प्रिया एवम कविता जायसवाल रही साथ ही किड्स फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मैं तनमय राय , वान्या, आयुष एवम
अंताक्षरी वर्ड विनर रूबी एवम
सावन क्वीन विनर
कंचन मिश्रा एवम दिव्या

श्रीमति सोनी जायसवाल समाज सेविका जी ने बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम द्वारा महिलाओ और बच्चों को एक्टिविटी करने के लिए प्रेरित किया ताकि सभी के अंदर छुपी प्रतिभा को सबके सामने लाया जाए और उनके आत्मबल को बढ़ाए जाए क्योंकि आज कल सभी की दुनिया मोबाइल मैं ही सिमट कर रह गई है कोई भी महिला या बच्चा एक्टिविटी पर ध्यान ही नही देता जिससे उसकी प्रतिभा टैलेंट सब छिप सा गया है इस कारण सभी की प्रतिभा को निखारने हेतु उनकी संस्था वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम wsc ओसम क्लब द्वारा जलवा रंगीलो सावन थीम के अंतर्गत अनेक प्रतियोगिता बच्चो और बड़ो को करा कर लोगो को मनोरंजन कर जागरूक करने की पहल की ओर आगे भी करती रहेगी इस कार्यक्रम का संचालन एवम एंकर सरिता बरनवाल रही और सपोर्ट निरंजन उपाध्याय सौरभ अग्रवाल आशुतोष गुप्ता जी का रहा साथ ही कार्यक्रम में संस्था के सदस्यो रूबी, कविता,सरिता ,सारिका वंदना ,आरती ,आनंदी, गंगा ,अनुपमा, ज्योति, नीतू ,शिल्पी,एवम सोनी जायसवाल आदि शामिल रही

Share this news