ग्राम प्रधान और ठिकेदार के आरोप-प्रत्यारोप के बीच ग्रामीण जनता परेशान

वाराणसी – ब्लॉक सेवापुरी के ग्राम पंचायत देईपुर गांव में लगभग चार माह पूर्व जिला पंचायत निधि और ठेकेदार के माध्यम से तीन सौ मीटर सीवर नाला बनाया गया| ग्राम प्रधान मनोज वेनवंशी का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा सीवर नाले का कार्यकर छोड़ दिया गया | ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि सीवर नाले की जल निकासी ग्राम सभा के एक पोखरी में जोड़ने की योजना बना थी परंतु ऐसा नहीं हुआ केवल सीवर में सीमेंटेड पुलिया डालकर आधा अधूरा कार्यकर छोड़ दिया गया है |ग्राम प्रधान ने बताया कि जिस मार्ग के नीचे सीवर लाइन बिछाया गया वह मार्ग गांव में जाने वाली मुख्य मार्ग है |सीवर की जल निकासी नहीं होने पर सीवर में पानी समस रही है और आसपास के लोगों को दुर्गन्धित कर रही है|गांव में आने जाने में गांव वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है|गांव का मुख्य मार्ग खोदकर छोड़ दिया गया है |ग्राम प्रधान मनोज वेनवंशी का कहना है कि ठेकेदार अधूरा कार्य को पूरा करा दें तो ग्राम पंचायत निधि से ग्राम प्रधान गांव के मुख्य मार्ग का कार्य करा देंगे |ठेकेदार रामजी का कहना है कि ठेकेदार का काम पूरा हो चुका है, आगे का काम ग्राम पंचायत का है, उधर ग्राम प्रधान पूरे मामले की जांच की मांग किया है | इस दौरान मुख्य रूप से आशीष गोस्वामी,भगवानदास पटेल, कन्हैया लाल शर्मा,महेश कुमार,प्रवेश कुमार, मन्नू प्रजापति,छेदीलाल,किशन पटेल, अनिकेत कुमार,मनोज शर्मा, सुभाष शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे|संवाददाता मोहम्मद वसीम अख्तर

Share this news