विगत कई वर्षों से इस रास्ता से आस पास गांव को जाने वाले व स्टेशन को आने जाने वाले जनता जनार्दन बारिश के समय सम्भल कर न चले तो गड्ढे व बिमारीयों का शिकार होकर गंदे पानी में गिर स्नान कर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जाये व आस पास के गांव के लोग गंदे बहते पानी से कूड़ा के पास से गड्ढे के रास्ते को जाने को मजबूर हैं यात्री व
आस पास के लोग व आम आदमी पार्टी रेलवे प्रशासन से मांग करता है की जल्द से जल्द स्टेशन से मंगारीबाजार को आने जाने वाले रास्ते को ठीक करे नहीं तो आम आदमी पार्टी एक बड़ा आन्दोलन के लिए बाध्य होगी जो सारी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन,व शासन की होगी। जिसमें उपस्थित आप नेता प्रमोद पाण्डेय, पप्पू सिंह,विजयनाथ पाण्डेय, अमीत मिश्रा,व अन्य साथी उपस्थित रहे
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत