वाराणसी -एक तरफ जहां पर्यावरणविद् पर्यावरण को लेकर काफी चिंतित हैं,वहीं दूसरी तरफ खनन माफिया निजी स्वार्थ और चंद रुपयों के लिए पर्यावरण से खिलवाड़ कर रहे हैं |जी हां इन दिनों सिंधोरा थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से मिट्टी की खनन जोरों पर है |हम बता दें कि सिंधोरा थाना क्षेत्रों में कई दिनों से खनन माफिया निर्भीक होकर जेसीबी ट्रैक्टर से मानक के अनुरूप अंधाधुन मिट्टी की खुदाई कर रहे हैं |हैरान करने वाली बात यह है कि प्रतिबंध के बावजूद इसके खनन माफिया बिना डरे मिट्टी खुदाई की अंजाम दे रहे हैं |
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार