आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा

मिर्जामुराद पुलिस के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त से मिला प्रतिनिधि मंडल

वाराणसी: मिर्जामुराद, क्षेत्र के सांसद आदर्श गाँव नागेपुर के प्रधान और आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष मुकेश पटेल के साथ मिर्जामुराद थाने की पुलिस की पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर प्रधान संघ के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह से मुलाकात की और पत्रक सौंप मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। कहा कि इसमें दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो। प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया कि ग्राम प्रधान के खिलाफ मिर्जामुराद पुलिस ने टार्चर कर शांतिभंग में निरूद्ध कर पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा प्रधान को परेशान और उत्पीड़न किया गया है। पुलिस हम निर्दोष लोगों को फंसाने की धमकी दे रही है। इस पर तत्काल रोक लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कर क़ानून व्यवस्था कायम किया जाए, नहीं तो आंदोलन होगा। अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में संजय यादव, संतोष कुमार यादव, अनिल मोदनवाल, हरी शरण पटेल, राम बाबु, तेज़नाथ, योगीराज पटेल, अमित कुमार, राम सुंदर, राजकुमार गुप्ता, अजीत जायसवाल, अनिल गुप्ता, श्रीप्रकाश यादव, चंद्रजीत यादव, राजेंद्र पटेल, प्रकाश राठौर आदि मौजूद रहे।

👇🏻👇🏻

Share this news