पिंडरा । फूलुपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर के पास घटित दुष्कर्म को लेकर पीड़िता की तहरीर पर गुरुवार की रात थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया। घटना से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कि गयी थी । त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म से संबंधित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जिसमें सभी को जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सूरज कुमार गौड पुत्र संजय गौड़, गोलू गौड़ उर्फ सुनील गौड़ पुत्र अशोक कुमार गौड़, सुनील कुमार पटेल उर्फ नानक पुत्र अशोक कुमार पटेल, निवासी पूरा रघुनाथपुर थाना फूलपुर, नागेंद्र पुत्र राम अचल निवासी इंदौरा, थाना महराजगंज, जनपद रायबरेली को सगुनहां तिराहा के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में जेल भेजा गया।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार