बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत

सूबे में पिछले कई दिनों से हीट वेव और लू से लोगों का हाल बेहाल है तो वहीं पिछले 2 दिनों से मौसम के बदलाव से लोगों को राहत मिली है, परंतु कई जिलों में बदले मौसम की वजह से आधा दर्जन से अधिक लोगों की जानें भी गई है। मंगलवार को बिहार के कई जिलों में बारिश हुई। इस दौरान कई जिलों में अकाशी बिजली भी गिरी जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। बिहार के दरभंगा में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बेगूसराय में 2 और वैशाली में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। वही मौसम के बदले मिजाज से तापमान में भी काफी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने आज ही कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे इसी तरह मौसम बने रहने का अनुमान बताया जा रहा है। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, अररिया किशनगंज में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। सुबह से बिहार के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और तेज़ रफ़्तार से हवा भी चल रही है। आकाश में छाए बादल और तेज़ हवा की वजह से बिहार के कई जिले के लोगों से राहत की सांस ली है।

Share this news