जीवन में सफलता लक्ष्य व परिश्रम से– एसडीएम पिंडरा

पिंडरा।
एसडीएम अंशिका दीक्षित ने कहाकि लक्ष्य को निर्धारित कर उसके लिए तन्मयता से जुटना ही सफलता की प्रथम सीढ़ी है। लक्ष्य से कभी भटके नही, असफलता के बाद ही सफलता मिलती है।
उक्त बातें शुक्रवार को खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा इंटर कालेज में मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देते हुए कही। उन्होंने कहाकि जीवन के सफलता की शुरुआत आपके लक्ष्य से ही शुरू होती है। आप जैसा लक्ष्य निर्धारित करेंगे वैसी ही सफलता मिलेगी। उन्होंने युवाओं को देश की सेवा करने के प्रति प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी। पिछले वर्ष जिले के टॉप टेन की सूची आने वाले छात्र अनुज मिश्रा के साथ एसडीएम ने इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले एक दर्जन छात्र छात्राओं को मेडल दिया। जिसमें हाईस्कूल के प्रियांशु यादव, रिया पटेल, सफल वर्मा, शशि यादव , संजू यादव व श्वेता पाल वही इंटरमीडिएट में आकाश चौहान, अंकिता यादव व अनुश्रेया सिंह को मेडल दिया गया।
इसके पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर पहुँचने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गुट व शिव तांडव की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी। समारोह की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष तहसील बार अध्यक्ष पंधारी यादव, विशिष्ट अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबन्धक अम्बुज यादव , स्वागत प्रबन्धक श्रीप्रकाश मिश्रा व संचालन हेमन्त मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य जियाराम पटेल ने दिया। इस दौरान एडवोकेट रविन्द्र चौबे, सतीश पांडेय, विघ्नेश्वरानंद उपाध्याय, पूर्व ग्राम प्रधान रामाश्रय मिश्र, मीना मिश्रा व लवली समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this news