विवाहिता की मौत पर मायके वालों ने कराया चोलापुर थाने में मुकदमा पंजीकृत पुलिस जांच में जुटी

विवाहिता की मौत पर मायके वालों ने कराया चोलापुर थाने में मुकदमा पंजीकृत पुलिस जांच में जुटी
आपको बता दें कि प्रभारी निरीक्षक चोलापुर ने बताया कि आज दिनांक 18 /5/ 23 को आवेदक परमेश पुत्र बेचन निवासी ग्राम सोकहना थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर सूचना दिया कि मेरी पुत्री सुनीता की शादी लगभग 4 वर्ष पूर्व शिव शंकर पुत्र पप्पू निवासी ग्राम चंदापुर थाना चोलापुर वाराणसी के साथ हुई थी शादी के बाद से ही उसके पति शिव शंकर वाह उनके पिता पप्पू दहेज को लेकर मेरी पुत्री को मारते पीते थे कई बार हम लोगों ने गांव के लोगों के साथ समझौता कराया ,लेकिन दिनांक 17 /5/23 को समय करीब 2:00 बजे दोपहर में सुनीता के पति द्वारा उसके मायके फोन किया गया कि सुनीता की मृत्यु हो गई आवेदक उस समय गोरखपुर में था वह बोला कि हम लोग पूरे परिवार सहित आ रहे हैं लाश को मत जलाना लेकिन मना करने के बावजूद दामाद शिव शंकर आदि द्वारा मृतका सुनीता के शव को ग्राम प्रधान के कहने पर लाश जलाकर सबूत नष्ट कर दिए , सूचना पर मौके पर जाकर जांच की गई मृतका सुनीता के शव का उसके ससुरारी जनों द्वारा दाह संस्कार किया जा चुका है, सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Share this news