पिंडरा।
क्षेत्र प्रसिद्ध सैयद मस्तान बाबा के मजार पर हर वर्ष आयोजित होने वाला उर्स व मेला 11 मई को होगा।
काशीपुर में होने वाला उर्स व मेले के तैयारियों को आयोजकों द्वारा अंतिम रूप दिया जाने लगा।
इस बाबत जानकरी देते हुए उर्स व मेला कमेटी के प्रबन्धक हारून शाह ने बताया कि उक्त उर्स में पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, सोनभद्र जौनपुर समेत अनेक जिलों से भक्त आते है। मन्नते पूरी होने पर चादर चढ़ाते हैं। उर्स व मेला रात्रिभर चलता है। इस दौरान कौव्वाली का भी प्रोग्राम होता है।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह