शिवपुर थाना क्षेत्र के रोटी ढाबा के पास आज भोर में स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या यूपी 65 CA 5656 पलटी

भीषण हादसे में सत्यम यादव(26) उर्फ बाबू पुत्र अजय यादव निवासी हबीबपुरा, चेतगंज और आदिल अहमद(27) उर्फ लालू पुत्र नियाज हाजी निवासी नवापुरा दारानगर (मिनी पानी ट्यूबवेल )थाना कोतवाली की मौत

सूचना पर पहुंचे शिवपुर थाना प्रभारी बैद्यनाथ सिंह ने दोनो मृतको के शव को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवाया है

👇👇

Share this news