वाराणसी में नगर निकाय चुनाव के बीच एक वार्ड में हैरतअंगेज मामला सामने आया है। भेलूपुर के शंकुलधारा स्थित वार्ड नंबर 51 की एक वोटर लिस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें एक पिता के 48 बेटे बताए गए हैं।पिता का नाम राम कमल दास लिखा गया है और इस लिस्ट में 243 से लेकर 284 नंबर तक उनके नाम के आगे 48 बेटों के नाम लिखे गए हैं।
निर्वाचक एजेंटों ने इसे चुनाव आयोग की लापरवाही बताई है। हालांकि, पड़ताल करने पर पता चला कि इस लिस्ट में जितने भी नाम थे, वे सभी मतदाता आज वाराणसी में नहीं है।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह