मैजिक के धक्के से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत

पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा -कठिराव मार्ग पर दबेथुवा स्थित इंटर कालेज के सामने मैजिक व बाइक के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की दोपहर 2 बजे की है।
बताया जाता है कि ईट भट्ठे पर काम करने वाले महेंद्र प्रसाद बनवासी 50 वर्ष अपने पुत्र फौजदार 25 वर्ष के साथ बाइक से रिश्तेदारी से घर जा रहा था। दबेथुवा स्थित देवमूर्ति शर्मा इंटर कालेज के पास सामने से आ रही स्कूली मैजिक वाहन ने अपने दाहिने जाकर बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिरने से पिता पुत्र व सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस के मदद से पीएचसी पिंडरा लाये जहा चिकित्सको ने पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुचे परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ दूरी पर स्थित एक ईंट भट्ठे पर पिता पुत्र काम करते थे। सुबह 10 बजे घर आये और तैयार होकर रिस्तेदारी में निकल गए थे। वही घटना के बाद भाग रही एक पब्लिक स्कूल के मैजिक वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। ड्राइवर फरार हो गया।
मृतक पिता पुत्र जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के पसियाही खुर्द के निवासी है। मृतक पिता महेंद्र के 2 पुत्रों व तीन पुत्रियों में दूसरे नम्बर पर फौजदार था। फूलपुर पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

Share this news