पिंडरा।
थानारामपुर स्थित स्वामी हरहरानंद के परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को उनके शिष्यों ने पूजन कर माथा टेका। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग भक्त उपस्थित रहे।
स्वामी हरहरानंद महाराज के परिनिर्वाण दिवस पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से चले पूजा पाठ के बाद दोपहर से प्रसाद वितरण शुरू हुआ जो सायंकाल तक चला। इस दौरान डॉ शशिकांत सिंह, जगदीश तिवारी, राजकुमार तिवारी, कल्लू सिंह, डॉ गौरव पांडेय, प्रितराज माथुर, भानुकान्त पांडेय, चंद्रभूषण उर्फ खंजाटी पांडेय, गौरीश सिंह, रामसागर पांडेय, मुन्ना सिंह, पप्पू गुप्ता, संजय गुप्ता समेत अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह