पिंडरा।
विश्व पृथ्वी दिवस के पर शनिवार को प्रदेश सरकार के निर्देश पर सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम के तहत सेल्फी लेने की होड़ रही।
कार्यक्रम में गांव सभा में बने अमृत सरोवर पर पहुंचकर सेल्फी लेकर मुख्यमंत्री समेत अनेक लोगों को ट्वीट किये। इस दौरान जलवायु परिवर्तन, वृक्षारोपण, जल संचय के बारे में चर्चा करने के साथ संकल्प लिया कि कम से कम एक पेड़ लगाएंगे और उसके सुरक्षा की जिम्मेदारी भी खुद करेंगे। सेल्फी कार्यक्रम भानपुर, शाहपुर, रामनगर, खरगपुर, भदेवली व रामपुर समेत अनेक गांवों में अमृत सरोवर पर चला। इस दौरान बीडीओ दीपकंर आर्य, एपीओ धर्मेंद्र सिंह, सेक्रेटरी विजय सिंह व ग्राम प्रधान बबलू पटेल रहे।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह