वाराणसी। चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में फाइनल बहस जारी है। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एलएलए) अवनीश गौतम की अदालत में विचाराधीन इस मुकदमे में मंगलवार को बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने बहस किया। इस दौरान उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि इस मामले के सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ अधिवक्ता ताराशंकर जी भी बचाव पक्ष की ओर से पक्ष रखेंगे। ऐसे में उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए अदालत से समय देने का अनुरोध किया गया। वहीं इस दौरान वादी पूर्व विधायक१ अजय राय के अधिवक्ताओं अनुज यादव व विकास सिंह ने भी अदालत से लिखित बहस दाखिल करने के लिए समय की मांग की। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 20 अप्रैल नियत कर दी।
बतादें कि तीन अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र में स्थित आवास के गेट पर ही दिनदहाड़े अवधेश राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, कमलेश सिंह, भीम सिंह व राकेश न्यायिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था। 31 साल पुराने इस मामले में अभियोजन तथा पक्ष के गवाहों का बयान दर्ज हो चुका है।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह