पिंडरा।
ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
रामपुर में डॉ भीमराव आंबेडकर संघर्ष समिति के बैनर तले उनके प्रतिमा पर आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुचे और पुष्प अर्पित करने के बाद नमन किया और उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इसके पूर्व रामपुर, हिवरनपुर, थाना, भरावर, दबेथुवा , मलहथ से जुलूस के रूप में सैकड़ों की संख्या में लोग डीजे और बैंडबाजे के धुन पर गाते बजाते हुए पहुचे। इस दौरान महेंद्र दास, लवकुश साहनी, अरुण कुमार, श्यामधारी, सूबेदार, जयसिंह, विनोद कुमार, दिनेश कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग रहे।
इसके अलावा फूलपुर, हरिनाथपुर, बरजी , परसरा, खालिसपुर, गजोखर, मंगारी, गंगापुर में अम्बेडकर जयंती पर कार्यक्रम हुए।
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग