पिंडरा।
नोडल अधिकारी व अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा जीएम यूपीएफसी सुजाय बनर्जी द्वारा शनिवार को सिसवा में लगे दो पौधशालाओं का निरीक्षण किया।
बाबतपुर वन प्रभाग से सम्बद्ध सिसवा अ में 222436 पौधे तथा सिसवा ब में 139423 पौधों का उगान किया गया है जिसे सुजाय बनर्जी द्वारा निरंतर निराई गुड़ाई करते रहने तथा पौध उगान की सफलता शत प्रतिशत बनाये रखने के निर्देश दिए। श्री बनर्जी ने पौधशाला के देखरेख के कुछ टिप्स भी दिए। इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी वाराणसी संजीव सिंह, उप प्रभागीय वन अधिकारी राकेश कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी संतोष कुमार सोनकर, वन दरोगा मु. इजहार, के. बी. सिंह, श्रीकांत श्रीवास्तव व रमाशंकर यादव समेत अनेक वन कर्मी उपस्थित रहे।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह