वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब

शनिवार को सारनाथ थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में जमीन में से निकला शिवलिंग । दक्षिण के तरफ होने के कारण गांव के लोग उन्हें दक्षिणेश्वर महादेव कह रहे है। लोगों का कहना है कि भगवान शिव जी तो मिल गए अब नंदी को खोजना बाकी है। 

हुआ यूं कि हसनपुर गांव में माता सती के मंदिर पर पूजन अर्चन करने की तैयारी चल रही थी। इसी क्रम में गांव के लड़के मंदिर के आसपास सफाई कर रहे थे।बरसात के कारण कुछ मिट्टी बह गई थी।

गांव के ही अजीत पटेल ने सोचा कि पास के ही ग्राम सभा की जमीन से मिट्टी काटकर माता सती के मंदिर पर भर दिया जाए। कुछ समय तक खोदाई करने के बाद अजीत का कुदाल किसी पत्थर जैसी चीज से टकराया। अजीत को लगा कि पत्थर है। दोबारा मारने के बाद अजीत बेहोश होकर गिर गया। 

गांव के चार पांच लड़कों ने अजीत को पकड़ कर होश में लाने की कोशिश की। लेकिन अजीत ने सभी को झटक दिया। काफी प्रयास के बाद जब अजीत होश में आया तो उसने पूरा विवरण बताया। तबसे इस स्थान पर आस्था का जन सैलाब उमड़ आया है। लोग पूजा पाठ कर रहे है। वहा के लोगों का कहना है कि मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर वहां भव्य मंदिर बनना चाहिए।

Share this news