पिंडरा।
टी बी रोग उन्मूलन के लिए जन भागीदारी अभियान व प्रधानमंत्री क्षय पोषण योजना तहत फूलपुर में शनिवार को 15 क्षय रोगियों को निशुल्क पोषण पोटली वितरित किया गया।
फूलपुर स्थित एक नेत्रालय के प्रांगण में जिला क्षयरोग नियंत्रण के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत पिंडरा ब्लॉक के 19 महिला पुरुष टीबी रोग से ग्रसित रोगियों को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निजी चिकित्सक डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा के सहयोग से पोषण पोटली का वितरण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक जगदीश नारायण सिंह ने कहाकि अब 6 माह के जगह 3 माह में टीबी खत्म होने के लिए दवा दी जाएगी। अब पंचायत टीबी मुक्त अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान टीबी आरोग्य साथी डाऊनलोड करने की अपील की। टीबी चैंपियन ज्योति सिंह ने कहाकि सजगता और उपचार ही टीबी को खत्म कर सकता है। इस दौरान जिला टीबी रोग विभाग से जुड़े सुजीत वर्मा ने बताया कि पिंडरा ब्लॉक में 350 रोगियों में से 100 टीबी रोगियों को विभिन्न समाजसेवी लोगों ने गोद लिया है। उसी क्रम डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा द्वारा 15 रोगियों को गोद लिया गया। संचालन व स्वागत महेंद्र विश्वकर्मा ने किया।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह