पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के 9 सहकारी समितियों के सभापति के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। जिसमे सभी जगह निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
एडीओ सहकारिता प्रियंका मिश्रा ने बताया कि साधन सहकारी समिति मंगारी में उमेश सिंह, मरुई छताव में राजेश सिंह, गरथमा में राजेश सिंह बबलू, फूलपुर में आशीष राय , भानपुर में राजेश कुमार सिंह, गरखडा में राजमन मिश्र,बाबतपुर में गौरव सिंह व रसूलपुर में महेंद्र कुमार पांडेय व तरसड़ा में विकास सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। घोषणा होते ही समर्थक खुशी से झूम उठे।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।