पिंडरा।
ग्रामीण क्षेत्र के फूलपुर व सिंधोरा थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाया गया। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर भाई चारे का संदेश दिया। बुधवार को रंगों के त्योहार होली अपने चरम पर दिखा। जगह जगह युवा डीजे के धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते दिखे। क्षेत्र के पिंडरा, फूलपुर, मंगारी, ओदार, सिंधोरा, खालिसपुर, कठिराव, कुआर, ताड़ी नेवादा समेत अनेक स्थानों पर फगुवा गीत का भी आयोजन हुआ। जिसमें लोगों ने ठंडई और भांग के बीच गीतों की बयार चली।
होली के त्योहार में बच्चे भी कुछ आनन्द लिया और आने जाने वालों के ऊपर रंगों की व्यौछार कर भिगाने से बाज नही आये।
वही कई जगह शराब के नशे में आपस मे गाली गलौज देने का भी मामला सामने आया।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।