पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के फूलपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में न्यायपंचायत स्तरीय शिक्षकों की कार्यशाला हुई। जिसमें निपुण विद्यालय बनाने तथा विद्यालयो को कायाकल्प से आच्छादित करने के टिप्स दिए गए। इस दौरान टीएलएम प्रदर्शनी भी लगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए बीईओ देवीप्रसाद दूबे ने कहाकि शिक्षकों को बच्चों को निपुण बनाने के लिए उनके साथ मित्रवत व्यवहार करने के साथ टूल्स के प्रयोग करने का आह्वान किया। वही समस्त एआरपी ने निपुण मिशन के सफलता व क्रियान्वन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और शिक्षकों की समस्या को सुना। कार्यशाला के दौरान लगी प्रदर्शनी का बीईओ ने निरीक्षण किया शिक्षकों की सराहना की। इस दौरान बेस्ट टीचर अवार्ड से शिक्षक विमल कुमार, प्रेमचंद, व रागिनी तथा प्रधानाध्यापक कुँवर पंकज सिंह को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता बच्चालाल, संचालन एआरपी कमलेश कुमार , धन्यवाद ज्ञापन नोडल संकुल मायाशंकर ने किया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक सर्वेश सिंह, अनिल मिश्रा , अनिरुद्ध यादव, अनिल दुबे, पप्पू गिरी, अखिलेश सिंह व यशवंत राव समेत अनेक शिक्षक रहे।
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग