प्रभारी मंत्री ने की जनपद विकास कार्यों की समीक्षा,

आजमगढ़ – उत्तर प्रदेश के गन्ना एवं चीनी मिलें/जनपद आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने सर्किट हाउस के सभागार में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जनपद के विकास की परिभाषा ही बदल दी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि एक समय आजमगढ़ प्रदेश के पिछड़े जिलो में गिना जाता था, परंतु आज यह साढ़े चार वर्ष में प्रदेश अग्रणी जनपदों में शामिल हो गया हैl मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनपद के अधिकारियों ने आजमगढ़ का कायाकल्प कर दिया है। श्री राणा ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, यूनिवर्सिटी, एयरपोर्ट, कनेक्टिविटी एवं कानून व्यवस्था मे पारदर्शी तरीके से आजमगढ़ आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अच्छी कानून व्यवस्था के द्वारा आम आदमी को सीधे न्याय मिल रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि साढ़े चार वर्ष में सबसे अधिक पेंशन दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की लोक कल्याणकारी योजनाएं हर आम आदमी को पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी कार्य योजनाएं बनाएं जिससे एक ही छत के नीचे सारी समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आजमगढ़ को विकसित, सुशासन एवं अपराध मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जनपद के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। श्री राणा ने कहा कि इसी प्रकार से युवाओं के रोजगार के लिए प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार लगातार नई भर्तियां कर रही हैं। प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि जल प्लावन से बचने के लिए एक ठोस कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि नालों को उच्चीकरण कराया जाये एवं जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि जहां भी जलजमाव की स्थिति है, उसका समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं अन्य जल जनित बीमारियों को दूर करने के लिए अधिक से अधिक फोकस किया जाये। श्री राणा ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीनेशन में तेजी लाएं, वैक्सीनेशन के बारे में लोगों का भ्रम दूर करें। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने अकेले 150 से अधिक देशों से अधिक वैक्सीनेशन कराया है, इसका उदाहरण आजमगढ़ है, जिसने 90 लाख से अधिक वैक्सीनेशन किया गया है। श्री राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का सपना है कि उत्तर प्रदेश हर आयाम में प्रथम हो। प्रभारी मंत्री ने जनपद के चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त हो तथा निर्धारित समय के अंदर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हैंडपंपों का रिबोर गुणवत्ता युक्त हो, सभी सामुदायिक शौचालयों का संचालन सुनिश्चित किया जाएl उन्होंने कहा कि जो अधूरे शौचालय निर्माणाधीन है, उसे तत्काल पूर्ण किया जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू करें। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण मेले में कृषि विभाग के द्वारा योजनाओं, फसलों एवं सब्सिडी की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि एवं खाद की जानकारी दी जाए। श्री सुरेश राणा ने कहा कि पुरातन छात्रों की सूची बनाकर प्राइमरी/माध्यमिक विद्यालयों का कायाकल्प करें। पुराने छात्रों से मदद लेकर स्कूलों का उच्चीकरण कराया जाए l उन्होंने कहा कि इसका प्रयोग आजमगढ़ से प्रारंभ किया जाए। श्री राणा ने बिजली विभाग एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली की आपूर्ति एवं सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। श्री राणा ने कहा नए बने ऑक्सीजन प्लांटो के लोकार्पण की तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जितने भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं, उसका प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित करें, ताकि जनता को इसकी जानकारी मिले।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जनपद के विधान सभावार कराए गए कार्यों की जानकारी से अवगत करायाl उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों की सड़कों, संपर्क मार्गों, पेयजल योजनाओं तथा निर्माणाधीन छात्रावासों की जानकारी से अवगत करायाl पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने कानून व्यवस्था की जानकारी एवं की गई कार्यवाही से मंत्री को अवगत कराया।
मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने मंत्री को विभागवार संचालित योजनाओं एवं लाभार्थियों की जानकारी दी। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Share this news