- विवेक कुमार पुत्र शुभ आसरे निवासी भेलखा थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष ।
- शुभ आसरे पुत्र स्व0 श्री राम निवासी भेलखा थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 42 वर्ष ।
बरामदगी-
एक अदद लोहे का गंडासा, एक अदद लोहे की पाईप व एक अदद खूनालुदा कमीज ।
पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 श्री सचिन कुमार चौकी प्रभारी हरहुआ, थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।
उ0नि0 श्री मुनिशंकर वर्मा, थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।
हे0का0 भोलेनाथ यादव, थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।
का0 मुकेश चौहान, थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।
का0 विवेक सिंह, थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग