प्राथमिक विद्यालय हो रहे है स्मार्ट– बीईओ

पिंडरा।
पिंडरा विकास के परिषदीय विद्यालय अब स्मार्ट हो रहे। जिसका परिणाम है कि विद्यालयो में दिनों दिन छात्र संख्या बढ़ रही है।
उक्त बातें पिंडरा विकास खण्ड के घोघली स्थित प्राथमिक विद्यालय में अम्बुजा फाउंडेशन के द्वारा लाखो रुपये की लागत से बने स्मार्ट क्लास के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बीईओ देवी प्रसाद दुबे ने कही।
उन्होंने कहाकि आज जिस उद्देश्य को लेकर शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग चल रहा वह नितप्रतिदिन नए उचाईयो को अग्रसर है। जिसमे विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं का योगदान है। वही फाउन्डेशन की ओर से नीतू वर्मा ने कहाकि पिंडरा विकास क्षेत्र के 5 विद्यालय इस बार स्मार्ट बनाये गए और अगले वित्त वर्ष में 30 विद्यालय स्मार्ट होंगे। इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरबसपुर की छात्राओं द्वारा संगीतमय योगा की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी। अध्यक्षता ग्राम प्रधान गणेश प्रजापति, संचालन महेंद्र कुमार स्वागत प्रधानाध्यापक रमेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन नोडल शिक्षक कमलकांत पुष्कर ने दिया। इस दौरान एडीओ कैलाश यादव, एपीओ धर्मेंद्र सिंह, एआरपी रामसेवक यादव, डॉ शिवप्रसाद सिंह, अखिलेश मिश्रा,अशोक मिश्रा, वीरेंद्र कुमार, सुषमा समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।

Share this news