बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी मिर्जापुर के श्रमिक ने मिर्जामुराद में लगा ली फांसी

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव स्थित आम के बगीचे में सोमवार की रात 50 वर्षीय श्रमिक हर्ष कुमार दुबे ने आम के पेड़ की डाल से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली वह मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार के निवासी थे हर्ष की साइकिल बगीचे में खड़ी मिली और फांसी उन्होंने अपने ही गमछे से लगाई थी हर्ष की बेटी की 1 माह बाद ही शादी होनी थी और परिवार जबरदस्त आर्थिक तंगी में था हर्ष काम की तलाश में एक पखवाड़े पूर्व साइकिल से ही वाराणसी शहर के लिए निकले थे काफी तलाश के बाद काम नहीं मिला तो निराश पिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी कहा कि पिता को बेटी की डोली उठानी थी अब खुद उनकी अर्थी उठाई गई। मिर्जापुर जिले की कछवा थाना क्षेत्र के दुनाई (जमुआ) गांव निवासी हर्ष कुमार दुबे (50) एक पखवारे पूर्व अपनी साइकिल से काम की तलाश में वाराणसी निकले थे सोमवार की रात हर्ष ने भिखारीपुर गांव स्थित आम के बगीचे में अपनी साइकिल को खड़ा किया और आम के पेड़ की डाल से गमछे का फंदा लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली मंगलवार की सुबह लोगों ने पेड़ की डाल से लटकी लाश देखी तो सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंचे मिर्जामुराद थाना प्रभारी दीपक कुमार राणावत ने श्रमिक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची मृतक की बेटी काजल दुबे ने पिता की पहचान की घटनास्थल पर पहुंची मृतक की बूढ़ी मां सुमित्रा देवी व बेटी काजल का रो रो कर बुरा हाल रहा मां सुमित्रा देवी ने बताया कि घर पर इन दिनों सभी लोग काफी आर्थिक तंगी झेल रहे हैं मेरा बेटा हर्ष काम की तलाश में 15 दिन पहले वाराणसी गया था कि आज उसके मौत की सूचना मिली परिजनों ने बताया कि मृतक की बेटी काजल की शादी मार्च महीने में तय थी हर्ष बेटी की शादी करने के लिए काफी परेशान थे बेटी की हाथ पीले करने के लिए पैसे की जरूरत थी इसलिए वह काम की तलाश में निकला था मृतक का बेटा दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है बेटी काजल घर पर रहकर पढ़ाई करती है मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाया इसके बाद पुलिस ने शव फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share this news